पलामू को मिला एक और आधुनिक हॉस्पिटल की सौगात, पलामू सिविल सर्जन ने राकेश मेमोरियल हॉस्पिटल का किया उद्घाटन
लाइव पलामू न्यूज: मेदिनीनगर शहर के नावटोली केजी स्कूल रोड़ स्थित राकेश मेमोरियल हॉस्पिटल का उद्घाटन पलामू सिविल सर्जनी डॉ. अनिल कुमार सिंह, डीपीएम डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. रवि रौशन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके सिविल सर्जन ने कहा कि शहर में अत्याधुनिक मशीन के साथ नए हॉस्पिटल का खुलना पलामू की जनता के लिए खुशी की बात है। आज के परिवेश में एक ही हॉस्पिटल सारा सुविधा रहने से लोगों को काफी सहूलियत होती है।
