विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षकों को पलामू डीसी ने किया सम्मानित
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: विश्व स्वास्थ्य दिवस के खास मौके पर गुरूवार को जिला स्वास्थ्य समिति,पलामू की ओर से डीसी समाहरणालय में एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पलामू डीसी शशि रंजन मौजूद रहें । इस दौरान उन्होंने देश में फैली कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षकों की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षकों को शॉल,मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
गौरतलब है, पिछले दो सालों से देश में फैले कोरोनामहामारी की वजह से आम जन जीवन काफी प्रभावित हुआ। ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहें हैं कई शिक्षक कोरोना वारियर के रूप में उभर कर सामने आये और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया। कोरोना काल के दौरान अपनी जान की परवाह किये बगैर इन शिक्षण ने आम लोगों की मदद की। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया जाना स्वास्थ्य क्षेत्र की दिशा में एक सराहनीय कदम है,जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है।