MMCH कोविड वार्ड में बन रहे ऑक्सीजन युक्त बेड का पलामू सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: कोरोना के संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा कई स्तरों पर तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार ने एमएमसीएच में बन रहे चाइल्ड कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने पाया कि रंग रोहन का कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने काम करा रहे संवेदक को बच्चों के हिसाब से ही वार्ड में कार्टून इत्यादि बनाने हेतु निर्देशित किया।
