विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त अबु इमरान, आईटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव,नगर परिषद अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, उपाध्यक्ष नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालय स्तर पर चलाई जा रही सारी योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं को मिले, इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी कर्मी सजगता के साथ काम करें। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत है। उन्होंने बच्चों को शत-प्रतिशत किताब वितरण किये जाने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी विद्यालय में बच्चों के ठहराव को लेकर सरकार के द्वारा 20 दिवसीय कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संकुल साधन सेवी को कार्यक्रम में भागीदारी देने की भी अपील की।