पलामू : सैमफोर्ड हॉस्पिटल रांची के सुप्रसिद्ध, मस्तिष्क एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर. डॉ गणेश कुमार एवं डॉ प्रतीक सिन्हा आज शनिवार को मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) सदिक मंजिल चौक स्थित लौंग लाइफ केअर हॉस्पिटल में आ रहे हैं। लौंग लाइफ केअर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ ए अंसारी ने बताया कि रांची से आये मस्तिष्क एवं शिशु रोग विशेषज्ञ के द्वारा 28 अगस्त को जांच शिविर लगाकर मरीजों का निःशुल्क जांच किया जाएगा।
जानकारी देते डॉ. ए. अंसारी
उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर चलेगा जिसमें सैमफोर्ड हॉस्पिटल के प्रसिद्ध मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश कुमार एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतीक सिन्हा उपस्थित रहेंगे। वहीं सैमफोर्ड हॉस्पिटल के मैनेजर अमित चन्देल ने लोगो से अपील किये है लौंग लाइफ केअर हॉस्पिटल सादिक मंजिल चौक नवकेतन रोड स्थित डॉ. ए अंसारी के अस्पताल में आये इस शिविर में निःशुल्क स्वास्थ जांच करवाएं और इसका लाभ उठाएं।