शहर में नए प्रतिष्ठान का खुलना शहर के सतत विकास का परिचायक : अविनाश देव
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: गुरुवार को संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह माटी कला बोर्ड सदस्य अविनाश देव ने बतौर मुख्य अतिथि मदन मोहन रोड स्थित बाली साव चौक पर “पिज्जा किंग” नामक नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया।
इस दौरान अविनाश देव ने कहा कि बदलते हुए परिवेश और आधुनिकता के इस दौर में पिज्जा किंग जैसे दुकान की अत्यंत आवश्यकता थी , जिसे निखिल नीरव और मयंक मनु ने प्रतिष्ठान खोलकर मांग को पूरा कर दिया।
हम सभी शहरवासी पिज़्ज़ा बर्गर जैसे लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए बड़े-बड़े शहरों की ओर रुख करते थे लेकिन अब इस प्रतिष्ठान के खुलने से एक अदद आवश्यकता की पूर्ति हो गई। लगातार नए प्रतिष्ठानों का खुलना शहर के सतत विकास का परिचायक है। उन्होंने दुकान के प्रोपराइटर को शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी शहरवासी यहां आए और प्रतिष्ठित व्यंजन का लुफ्त उठाए।

उद्घाटन के मौके पर संत मरियम स्कूल के उप प्रधानाचार्य साहा सर , मयंक मनु, निखिल नीरव , सुनीता गुप्ता, विनय कुमार , अनिल अग्रवाल , निशांत , बिट्टू , आर्दश , सुरेश आदि अनेक लोग उपस्थित थें।