केवल झारखंड के मूल निवासी को ही मिलेगा नेतरहाट विद्यालय में प्रवेश, होगा प्रमाण पत्रों का सत्यापन
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया में 2022 से बदलाव किया जा रहा है। अब इस विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए झारखंड राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसके लिए छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए आवासीय प्रमाण पत्र को जिला प्रबंधन को भेज कर उसकी पुष्टि की जाएगी तब ही छात्र का नामांकन विद्यालय में हो पाएगा।
यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि इससे पहले फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र की सहायता बिहार के कई छात्रों ने नामांकन ले लिया था। कोरोना काल में स्कूल बंद के बाद जब पुन: स्कूल खुला तो बच्चों के कोरोना जांच की रिपोर्ट में बिहार के विभिन्न जिलों का पता था। इस कारण कई छात्रों का नामांकन रद्द भी कर दिया गया था। अब नामांकन के लिए निवास प्रमाण पत्र सीओ/एसडीओ द्वारा निर्गत किया हुआ ही चाहिए। अगर छात्र प्रवेश परीक्षा पास कर लेता है और उसके द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों में कोई भी त्रुटि पाई जाती है तो छात्र का नामांकन नहीं होगा।