भूमि विवाद में चली गोली एक घायल, जानिए गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पत्थर से कूचकर क्या किया।।
लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: बुधवार रात में भूमि विवाद में थाना क्षेत्र के सुख बाना गांव में कामेश्वर सिंह के पुत्र विमल सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों में से दो लोगों को पत्थर से कूचकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव निवासी कृष्णा पासवान (28 वर्ष) व संतोष चंद्रवंशी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जबकि मृतकों के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा कि कुछ दिन पूर्व विमल सिंह को श्याम राज शर्मा ने फोन कर उसे व उसके भाई को 24 घंटे के अंदर देख लिए जाने की धमकी दिया गया था। जिसके बाद विमल सिंह के भाई ने इसकी सूचना गढ़वा पुलिस को दी गई थी। लेकिन बुधवार की रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया। इस दौरान घटना को अंजाम देने पहुंचे दो अपराधियों को गांव वालों ने मिलकर पत्थर से कूचकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस घटना के बाद एसडीपीओ अवध कुमार यादव, प्रभारी थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआई अभिमन्यु कुमार सिंह, सदल बल घटनास्थल पहुंचे व मामले की जांच शुरू कर दी है।