झंडा पूजन के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत, तीन घायल
लाइव पलामू न्यूज/जमशेदपुर: रामनवमी झंडा पूजन के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त सूचना अनुसार जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ के उदेलबेड़ा गांव में ग्रामीण झंडा पूजन करवा कर उसे लगा रहे थें कि इसी दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर अंकित शर्मा की मौत हो गई। वहीं नरेंद्र शर्मा व दो नाबालिग राज कर्मकार व उत्कर्ष मिश्रा घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि विगत 5 वर्षों से गांव में झंडा पूजन कार्यक्रम किया जाता रहा है।