तिलक समारोह से वापस लौट रहे दो बाइक की टक्कर में एक की मौत , 5 घायल
लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: जिले के रमना प्रखंड के हारदाग कला में दो मोटरसाइकिल की आमने- सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। प्राप्त सूचना अनुसार शनिवार की रात्रि करीब 12 बजे ग्राम बहेरा से अखिलेश चौधरी, बबलू चौधरी, बाल्मीकि कुमार अपनी मोटरसाइकिल से तिलक समारोह से वापस आ रहे थे कि ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में दूसरी साइड से आ रही बाइक से भिडंत हो गई।
इस हादसे में अखिलेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बाल्मीकि, बबलू और दूसरी बाइक पर सवार कुंदन प्रजापति तथा 2 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है।