बरवाडीह और लातेहार में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व कार्यक्रमों को जनमानस तक पहुंचाने तथा उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले में दिनांक 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सभी प्रखंड में एक दिवसीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिले के बरवाडीह, लातेहार प्रखंड में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जनजातीय कल्याण अस्पताल मननचोटांग, लातेहार में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का सिविल सर्जन एच.सी महतो ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर सिविल सर्जन एच.सी महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेले में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा तथा निशुल्क जांच केंद्र के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य जांच भी करायी जाएगी। जांच के अनुसार ग्रामीणों के बीच दवाइयों का भी वितरण भी किया जाएगा। स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, यूडीआइडी कार्ड, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान एवं गले से संबंधित बीमारियों की जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टी.बी. नियंत्रण, मलेरिया, धूम्रपान और तंबाकू के सेवन के बुरे प्रभाव की जानकारी, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य संबंधित बीमारियों के इलाज संबंधी सेवाएं प्रदान की गईं।

बता दें कि 19 अप्रैल को जिले के हेरहंज प्रखंड, मनिका प्रखंड, 20 अप्रैल को बरियातु, बालूमाथ प्रखंड में,21 अप्रैल को गारू प्रखंड में, 22 अप्रैल को चंदवा, महुआटांड प्रखंड में एक दिवसीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।