एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक, सीएम से महज 15-18 फीट की दूरी पर फूटा बम
लाइव पलामू न्यूज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों नालंदा दौरे पर हैं। इसी दौरान एक बार फिर सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए सिरफिरे ने पटाखा वाला बम फोड़ दिया। जिससे कि कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मच गई। प्राप्त सूचना अनुसार सीएम नीतीश कुमार अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जनसंवाद हेतु सिलाव प्रखंड के गांधी हाई स्कूल पहुंचे। इसी दौरान सीएम से महज 15-18 फीट की दूरी पर एक सिरफिरे ने पटाखे वाला बम फोड़ दिया। जिससे कि कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
