विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की ली गई शपथ
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार : विश्व जल दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता पर जिला स्तरीय जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति सभी को जल शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जलसहियाओं के साथ जल गुणवत्ता के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने जल के एक-एक बूंद का संरक्षण और उसके महत्व को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि पानी को व्यर्थ न बहाए, पानी के व्यर्थ बहाव को रोकना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जन जागरूकता जरूरी है। आगे उन्होंने जल जनित बीमारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि साफ पानी पिएं स्वथ्य रहें। उन्होंने कहा कि जल स्त्रोतों की जांच एवं जल गुणवत्ता की महत्ता आमजनों को बताई जानी चाहिए ताकि शुद्ध पेयजल के प्रति लोग जागरूक हो सकें।

जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आज लगातार जल का स्तर कम हो रहा है जबकि पानी का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है। हम सभी का दायित्व है कि पानी को बचाएं तथा प्रकृति के साथ कोई छेड़छाड़ न करें। उन्होंने लोगों को पानी बचाने, जल प्रबन्धन, रूफ हार्वेस्टिंग, तथा प्राकृतिक जल स्त्रोंतो का संवर्द्धन करने हेतु सभी के सामूहिक सहयोग की बात कही। पेयजल के प्राकृतिक स्त्रोंतो का संरक्षण कर लोगों को अधिक से अधिक पौधा रोपण करने तथा वर्षा जल संरक्षण कर कृषि गतिविधियों को भी व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि पानी को बचाना है तो इसके लिए हमें अपनी आदतों में सुधार लाना होगा तथा पानी के दुरुपयोग से बचना होगा।इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा जल गुणवत्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जलसहिया बहनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।