ओझा-गुणी के आरोप में बुजुर्ग पर लाठी-डंडा और हसुआ से हमला, गंभीर हालात में पुलिस ने एमएमसीएच में कराया भर्ती
#live palamu news/ मेदिनीनगर : पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुकरू गांव में ओझा गुणी का आरोप लगाकर लगभग 100 वर्षीय बुजुर्ग जगरनाथ सिंह पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया। आरोपियों ने बुजुर्ग को लाठी-डंडा और हसुआ से मारकर लहुलुहान कर दिया। आनन फानन में बुजुर्ग को इलाज के लिए सोमवार को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बीच बचाव करने पर आरोपियों ने बुजुर्ग की पत्नी कुंती देवी की भी पिटायी की।

जगरनाथ सिंह के दामाद ने बताया कि सन्नाटा पाकर गांव ही के गुलाब सिंह, ललिता देवी, विमला देवी, रानी देवी, जोगिंदर शर्मा लाठी-डंडा और हसुआ लेकर आए और हमला बोल दिया दामाद ने कहा कि आरोपियों में एक के बच्चे को मिर्गी की बीमारी है, लेकिन लोग उस बीमारी को भूत प्रेत बाधा मानते थे और जगरनाथ सिंह पर तंत्र विद्या से प्रभावित करने का आरोप लगाते थे। बीती रात मौका देखते ही हमला बोल दिया। पीठ, पैर और बांह पर जख्मी के निशान मिले हैं। उधर सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने मामले की छानबीन जुट गई है।


