गुप्त सूचना के आधार पर व्यवसायी पुत्र के अपहरण के मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिला मुख्यालय के व्यवसायी पुत्र का अपहरण मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी रामचंद्र यादव को छिपादोहर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में लातेहार थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि 3 सितंबर 2020 को लातेहार बाइपास रोड से व्यवसायी राजकुमार गुप्ता के पुत्र को फिरौती के लालच में अगवा कर लिया गया था।
हालांकि पुलिस की तत्परता से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया था। इस कांड में शामिल 3 अपराधी पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में हैं। जब कि मुख्य अभियुक्त फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर रामचंद्र यादव को उसके गांव कुचिला से पुलिस ने धर दबोचा। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की। इस अभियान में छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी, पुअनि रंजीत राम, सअनि धर्मेंद्र नाथ राय शामिल थें।