18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज कराएं : उपायुक्त
लाइव पलामू न्यूज(मेदिनीनगर): उपायुक्त शशि रंजन ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, डालटनगंज के द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय सहयोग से प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित गिरिवर प्लस टू उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजनों को जागरूक करना है। जागरूकता हेतु सभी स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग लेकर लोकतंत्र के महत्व को समझें। 18 वर्ष की उम्रसीमा पूर्ण करने पर विद्यार्थी मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं।
मौके पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने कहा कि मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता से यहां के विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा निखकर कर सामने आई है। ऐसी प्रतियोगतिाओं में भाग लेने विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। प्राचार्य डॉ0 नीरज कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के तहत विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थी लोकतंत्र के महत्व को समझेंगे और लाभ उठायेंगे।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 14 मार्च को विद्यालय में आयोजित रंगोली, निबंध, क्विज, स्लोगन, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उपायुक्त शशि रंजन, नगर आयुक्त समीरा एस, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर, प्राचार्य डॉ0 नीरज कुमार द्विवेदी ने विजेता प्रतिभागियों को शिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

इस कार्यक्रम में उपायुक्त शशि रंजन, नगर आयुक्त समीरा एस, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर, विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 नीरज कुमार द्विवेदी निर्वाचन कार्यालय के शशि मोहन सिंह, हेल्प डेस्क मैनेजर राहुल रंजन, कुमार सौरभ, सुदेश्वर राम , विद्यालय के शिक्षक नरेन्द्र प्रसाद सिंह, शशिकांत, डॉ0 रितू शरण, आकांक्षा कुमारी, मो0 नदीम, सरिता कुमारी, जितेन्द्र मेहता, स्मृति कुमारी, नवीन पांडेय, दिलीप कुमार, राकेश कुमार यादव, अनूप राकेश खलखो, शाहिद अख्तर, सतीश चौरसिया, प्रभाकर कुमार, शशिकांत दुबे, भ्रत रजक, ब्रह्मदेव यादव, नरेश प्रसाद सिंह, एजाज अहमद खॉं आदि उपस्थित थें।

प्रतियोगिता के विजेता रहे ये:
क्विज प्रतियोगिता में मो0 असरफ रजा प्रथम, समीर अंसारी, शोयब आलम द्वितीय एवं संजय यादव, आलोक कुमार, सकलेन अनवर तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी, सुषमा कुमारी, अनु कुमारी, सानिया मिर्जा प्रथम, सोनु कुमार, आयुष कुमार, शीतल तिवारी, राजवीर कुमार, ऋषि कुमार द्वितीय, सबाहत प्रवीण, नगमा प्रवीण, निशी कुमारी, शिवांगी तृतीय तथा अंकिता कुमारी, सुमन कुमारी, तरन्नुम प्रवीण, चांदनी कुमारी, ऑयल वर्मा चतुर्थ स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में निरंजन कुमार पासवान प्रथम, नंदिनी कुमारी द्वितीय, अंजली कुमारी तृतीय एवं हिमांशु कुमार दांगी चतुर्थ स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में रघुवंश कुमार, प्रशांत आलोक द्वितीय, मो0 अशरफ रजा तृतीय, मनीष गुप्ता चतुर्थ स्थान पर रहे। वहीं पेटिंग प्रतियोगिता में श्रेया कुमारी प्रथम, साक्षी कुमारी, द्वितीय, अन्तु कुमार तृतीय, सुबोधकांत शर्मा एवं मो0 असरफ रजा चतुर्थ स्थान पर रहे।