कंडा घाटी में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: नवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कंडा घाटी जो कि अक्सर दुर्घटनाओं के लिए चर्चा में रहता है । आज पुन: वहां एक दुर्घटना हुई ,जिसमें एक वृद्ध ने अपनी जान गंवा दी। प्राप्त सूचना अनुसार सोमवार की सुबह एनएच- 98 पर स्थित कंडा घाटी में अज्ञात वाहन के धक्के से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सदलबल घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी।