घर में कनेक्शन तक नही और भेज दिया 10-10 हजार का बिल
बिजली विभाग के लापरवाही से ग्रामीण परेशान
लातेहार/बरवाडीह: बरवाडीह प्रखंड में बिजली विभाग की लापरवाही लगातार देखने को मिल रहा है। मामला बिजली आपूर्ति का हो या बिजली बिल का शिकायतें लगातार देखने को मिल रहा है। वहीं मंगलवार को प्रखंड के केचकी पंचायत अंतर्गत ग्राम कचनपुर में बिना बिजली कनेक्शन के भी घर-घर बिजली बिल भेजने का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार कचनपुर निवासी आशा कुंवर, चंद्रनाथ सिंह, बुधन सिंह, गुलाब सिंह, देवराप सिंह, मोहन सिंह, सोहन सिंह, राजकुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, चंदन सिंह, जसपाल सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने भाजपा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बिजली विभाग द्वारा भेजे गए गलत बिल को माफ करवाने की मांग की है।



वहीं इस संबंध में भाजपा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी गरीबो को मारने का काम कर रहें है। उन्होंने कहा कि कचनपुर गांव में दर्जनों घरों में बिजली का कनेक्शन तक नही है जिसके बावजूद भी बिजली विभाग द्वारा उन घरों में 10-10 हजार तक का बिजली बिल भेज दिया गया है।



वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन साल पहले हमलोग के घर में बिजली ठीकेदार द्वारा मीटर लगाया गया था उस समय बिजली का पोल तक नही गड़ा था और अभी भी कई जगहों पर बिजली का पोल और तार तक नही है घर में बिजली का कनेक्शन तक नही है उसके बाद भी हम सब के घर में 10-10 हजार का बकाया बिजली बिल भेजा जा रहा है।



उन्होंने कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर सभी का बिजली बिल माफ नही हुआ तो सभी ग्रामीण मिलकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने बिजली बिल माफी को लेकर कहा कि इस समस्या को बिजली विभाग के वरीय अधिकारी के पास रखूंगा और आपलोगो की बिल माफ करववाने का आश्वासन दिया।


