नीलांबर- पीतांबर की पुण्यतिथि पर निशी रानी का गाना रिलीज, जानिए क्या है खास इस गाने में…..
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: यंग स्टार ग्रुप के बैनर तले नीलांबर पीतांबर के शहादत दिवस के मौके पर ‘नीलांबर पीतांबर की वीर भूमी’ गाने की स्क्रीनिंग “द कराटे एकेडमी” में की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव उपस्थित थें। उन्होंने नीलांबर पीतांबर के तस्वीर पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर अविनाश देव ने कहा इस नेत्र हीन बच्ची अपने सुर से दुनिया को एक दिशा दिखा रही है।
पलामू की धरती पर जन्मी नेत्रहीन बच्ची निशि रानी ने अपने अंदर गायकी को इतने सुंदर ढंग से समेटे हुए हैं कि लगता है कि निश्चित रूप से यह मां सरस्वती की विशेष कृपा पात्र है। मौके पर से शंकर तरंग ने कहा कि पलामू की बेटी निशी रानी की कला को मैं नतमस्तक करता हूं । वही मौके निर्देशक सुमित वर्मन ने कहा निशी रानी जब-जब गीत गाएंगी।

यंगस्टार ग्रुप सदैव उनके गाने पर विडीयो बनायेगा। इसकी ज़िम्मेदारी वो लेते हैं । यंगस्टार ग्रुप की टीम ने नीलांबर पीतांबर गीत के गीतकार शशि भूषण सिंह , संगीतकार अरशद जमाल , संगीत संयोजक राजा सिन्हा सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन अविनाश तिवारी ने किया । इस कार्यक्रम में मनीष कुमार ,अदनान काशिफ, शाहिद , आलोक कुमार वर्मा, आसना, तनवीर आलम , रूपेश पाठक, आकर्ष प्रताप , विवेक कुमार, संतान सोनी इत्यादि यंग स्टार ग्रुप के सभी कलाकार उपस्थित थे ।
