हरिहरगंज के रात्रि प्रहरी की चाकू मारकर हत्या
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: हरिहरगंज में मंगलवार की देर रात्रि एक सुरक्षागार्ड की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नेपाल के अच्छाणु जिले के नाडा़ गांव निवासी लोकेंद्र बहादुर के रूप में हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार लोकेंद्र विगत 6 वर्षों से हरिहरगंज में रहकर गार्ड का काम करता था। नित्य की भांति वह मंगलवार की रात भी अपनी ड्यूटी कर रहा था। रात के दो बजे वह ड्यूटी पर भ्रमण कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में यह रिकॉर्ड है।
इसके बाद ही लोकेंद्र की चाकू मारकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सीसीटीवी एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच में जुट गयी है। प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी मानसिक विक्षिप्त इंसान ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि किसी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुदामा कुमार ने बताया कि लोकेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था। अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
