तेतरियाखांड कोलियरी में आगजनी व गोलीबारी मामले में एनआइए ने दाखिल की चार्जशीट
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिले के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी व गोलीबारी मामले में एनआइए ने चार्जशीट दाखिल की है। एनआइए ने मामले में हजारीबाग निवासी पंकज करमाली, बिहार के आरा निवासी विकास आनंद ओझा, रांची के कुंदन कुमार और आकाश कुमार को आरोपित बनाया है। इस मामले में बालूमाथ थाना में 19 दिसम्बर 2020 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद 4 मार्च 2021 को एनआईए ने इसे टेकओवर कर मामले की जांच शुरू की। बता दें कि 18 दिसंबर 2020 को लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में अपराधियों ने आगजनी व गोलीबारी की थी। तब अपराधियों ने पांच गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।

घटना में चार आम नागरिक जख्मी भी हुए थे। इस घटना को सुजीत सिन्हा व अमन साहू गैंग के अपराधियों ने अंजाम दिया था। एनआइए ने इस मामले में 4 मार्च 2021 को केस दर्ज किया था। जिसके बाद से मामले की छानबीन जारी है। बता दें का हाल ही में एनआईए ने आरोपित विकास आनंद ओझा को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया था जिसमें एनआईए को कई अहम सूचनाएं हाथ लगी थीं।