NH-75 बैरिया चौक स्थित जर्जर हुए सड़क को ठीक करवाने को लेकर युवा समाजसेवी ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
लाइव पलामू न्यूज: मेदिनीनगर नगर निगम समीरा एस से शनिवार को युवा समाजसेवी आशीष भारद्वाज ने मिलकर बैरिया चौक NH-75 पर स्थित जर्जर सड़क को ठीक करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। वही नगर आयुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि मेदिनीनगर के निमियां स्थित वन-विभाग के द्वारा कोयल नदी तट पर किए गए पौधारोपण वाले स्थान को भी एक नेचुरल पार्क में परिवर्तित किया जाए ताकि शहरवासियों को एक स्वक्ष सुंदर और नेचुरल पार्क मिल सके।
मौके पर निगम आयुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्र में जो भी नाली निर्माण जोड़ने का कार्य किया जा रहा है उसे बहुत जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा एवं N.H.A.I और RCD के द्वारा भी इस सड़क को जल्द ठीक करने की बात कही। उन्होंने बताया कि बैरिया स्थित जर्जर सड़क एवं अन्य योजनाओं को लेकर संभवतः सोमवार या मंगलवार को इन सभी विभागों की बैठक होगी। जिसमें इस जर्जर रोड को ठीक करने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
