ध्वजा पहाड़ अवैध उत्खनन मामले में एनजीटी ने सरकार को लगाई फटकार, कहा खननकर्ता को बचाने का कर रही प्रयास
लाइव पलामू न्यूज/पलामू: पांडू प्रखंड के ध्वजा पहाड़ पर हो रहे अवैध खनन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने कहा कि पलामू में खनन हुआ है यह तो स्पष्ट है। एनजीटी ने झारखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को जांच का आदेश देते हुए कहा है कि बोर्ड इस बात की जांच करे कि अवैध उत्खनन से पर्यावरण को कितना नुकसान हुआ है ताकि उस अनूरूप जुर्माना लगाया जा सके। जांच कमिटी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि ध्वजा पहाड़ पर 4 -10 फीट तक का खनन किया गया है।
इस दौरान खननकर्ता ने कहा कि वह आने जाने के लिए रास्ता बना रहा है। एनजीटी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें सब पता है। उन्हें गुमराह करने का प्रयास न किया जाए। एनजीटी ने इस पर सख्त रुप अपनाते हुए सरकार को भी चेतावनी दी और कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा कि सरकार खननकर्ता को बचाने का प्रयास कर रही है। अगर ऐसा है तो सरकार पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। इस मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी।