एक जुलाई से शुरु होगा सरकारी विद्यालयों का नया सत्र, जानिए इस दौरान किन किन बातों पर दिया जाएगा जोर।।
लाइव पलामू न्यूज/रांची: सरकारी स्कूलों में नया सत्र एक जुलाई से शुरू होने वाला है। बताते चलें कि कोरोना को लेकर स्कूलों के बंद रहने के कारण सत्र की अवधि जून तक बढ़ा दी गई थी। इसके अलावा स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों के सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए एक से 15 जुलाई से विशेष अभियान चलाया जाना है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमार पासी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों व जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिया है। राज्य परियोजना निदेशक ने अपने निर्देश में कहा है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन का संकल्प लिया गया है। कोरोना के बाद स्कूलों को फिर से खुलने पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, नए नामांकन तथा स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों के नामांकन हेतु पांच अप्रैल से चार मई तक स्कूल लौटें अभियान चलाया गया था।
इस दौरान नए नामांकित बच्चों की सूची अबतक राज्य परियोजना कार्यालय को जिलों द्वारा नहीं प्रदान किया गया है। अभियान चलाए जाने के बाद भी बड़ी संख्या में बच्चों ने नामांकन नहीं लिया। इसे देखते हुए विशेष नामांकन अभियान चलाया जाना जरूरी है। इस अभियान के तहत प्रवासी /बाहर से पोषक क्षेत्र में आए परिवारों के बच्चों की विवरणी बालपंजी/ग्राम शिक्षा रजिस्टर में अद्यतन किया जाए। इसके साथ ही आयु अनुरूप कक्षाओं में उनका नामांकन कराया जाए।
कक्षा एक, छह, नौ तथा 11वीं में नया नामांकन लिया जाएगा तथा बिना ट्रांसफर सर्टिफिकेट के हुए नामांकन को नया नामांकन माना जाएगा। पूर्व की कक्षाओं में नामांकित सभी छात्रों का अगली कक्षाओं में सौ प्रतिशत ट्रांजेक्शन सुनिश्चित किया जाएगा। जिन छात्रों का अगली कक्षा में नामांकन नहीं हो पाया है। उनके अभिभावकों से संपर्क कर नामांकन कराने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक तथा वर्ग शिक्षक की होगी। राज्य परियोजना निदेशक ने सभी वर्तमान/पूर्व नामांकित छात्रों का आधार (स्वेच्छा से) प्राप्त करने तथा आधार नहीं है तो प्रज्ञा केंद्रों पर बनवाने को कहा है। नामांकन के साथ डीबीटी के लिए बैंक का ब्योरा लेने की जिम्मेदारी जिला स्तरीय लेखा पदाधिकारी की रहेगी। राज्य परियोजना निदेशक ने खासकर पांचवीं से छठी, आठवीं से नौवीं तथा दसवीं से 11वीं में जानेवाले बच्चों के नामांकन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।
