साइबर ठगों की नई करामात, पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त का बनाया फेक प्रोफाइल
लाइव पलामू न्यूज/रांची: साइबर क्राइम के मामले में नित इजाफा हो रहा है। ठगों के मंसूबे इतने बढ़ गए हैं कि वे आए दिन पदाधिकारियों के फेक प्रोफाइल क्रिएट कर ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। इस कड़ी में अब पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल का भी नाम शामिल हो गया है।
ठगों ने उनके नाम से फेसबुक पर एक फेक प्रोफाइल बना लिया है और लोगों से रुपये की मांग की जा रही है। इस संबंध में उपायुक्त ने आम जनों से अपील की है कि रुपये की मांग करने वाले से सावधान रहें। उन्होंने आइडी शेयर करते हुए कहा कि इस आइडी से अगर किसी भी लेन देन की बात होती है तो रुपये न दें।इस संंबंध में एसपी को सारी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।