बॉलीवुड रेस्जिम पर नवाजुद्दीन के तेवर, मुझे एक काली एक्ट्रेस का नाम बताइए
लाइव पलामू न्यूज/बॉलीवुड: नेपोटिज्म और रेस्जिम एक ऐसा मुद्दा है जिस पर दशकों से चर्चा चली आ रही है। बॉलीवुड में कई कलाकार इस पर चुप्पी साधे हैं तो कई अपनी बातें खुलकर रखते हैं। इनमें से एक हैं कंगना जो अक्सर अपने व्यंग्य से इस मुद्दे पर निशाना साधती रहीं हैं । अब इस श्रेणी में एक और नाम शामिल हो गया है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का।
नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा कि नेपोटिज्म और रेस्जिम बॉलीवुड का काला सच है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म तो है ही ,रेस्जिम भी है। आप मुझे एक काली एक्ट्रैस का नाम बताइए जो सुपरस्टार न सही स्टार ही हो। एक्टर में तो मैं हूं ही… क्या काले लोगों को एक्टिंग नहीं आती?? या फिर वे स्टार नहीं बन सकते?? ये रेस्जिम सदियों से हमारी सोसायटी का हिस्सा रहा है और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। बहुत सी एक्ट्रेसेस में यह जिद थी कि वो अपनी जगह बॉलीवुड में बनाएं पर यहां पहुंचने के लिए एक्टिंग भी आनी आवश्यक है।
“द कश्मीर फाइल्स ” पर उन्होंने कहा कि मैंने यह फिल्म अब तक नहीं देखी। लेकिन मेरा मन है इसे देखने का और मैं जरूर इस फिल्म को देखूंगा। उन्होंने आगे कहा कि हर फिल्म निर्देशक का अपना तरीका , नजरिया होता है फिल्म बनाने का। विवेक ने अपने नजरिए से फिल्म बनायी है। आगे और भी निर्देशक अपने नजरिए से फिल्में बनाएंगे। ऐसी फिल्में जब बनाई जाएंगी तो जाहिर सी बात है निर्देशक फैक्ट चैक करके ही बनाएंगे।