राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी ने मनाया परशुराम जयंती,निकाली भव्य शोभायात्रा
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी ने मंगलवार को मेदिनीनगर में परशुराम जयंती का आयोजन किया । इस आयोजन के दौरान सबसे पहले स्थानीय ठाकुरबाड़ी मंदिर में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, मुकेश तिवारी ,सोनू मिश्रा सहित कई लोगों ने एक साथ परशुराम जी की पूजा अर्चना की । तत्पश्चात लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। वहीं युवा वाहिनी के द्वारा लोगों को पगड़ी पोशी भी की गई, साथ ही शस्त्र पूजन भी किया गया।
शस्त्र पूजन के बाद ठाकुरबाड़ी मंदिर से हॉस्पिटल चौक के शीतला मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान स्थानीय राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा व भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। शीतला मंदिर के पास सभी लोग एक साथ जमा हुए। इस मौके पर जिला संरक्षक दीपक तिवारी ने बताया कि हर वर्ष ब्राह्मण कुल भूषण भगवान परशुराम का ध्वज यूं ही फहराता रहेगा। मौके पर दीपक ने कहा कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव की महत्ता राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी ने बढ़ाई है, जिसे ऊंचा मुकाम तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। आने वाले वक्त में रामनवमी एवं जन्माष्टमी की तरह हर जाति पंथ के लोग अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाएंगे और इसे प्रासंगिक बनाने के लिए हर तबके को एकसूत्र में जोड़ने का काम करेंगे।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि इस आयोजन में लोगों के द्वारा भरपूर सहयोग किया गया। हम आशा करते हैं कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि परशुराम जयंती मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि लोग भगवान परशुराम द्वारा किए गए अच्छे कार्य को अनुकरण करें। शोभायात्रा के दौरान सभी लोगों के हाथों में फरसा था। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी,प्रदेश अध्यक्ष सोनू मिश्रा,प्रदेश संरक्षक मुकेश तिवारी,नीलू मिश्रा आशीष भारद्वाज,घनश्याम तिवारी शांडिल्य,बिकाश दुबे,बिनोद पाठक, आशुतोष तिवारी ब्राह्मण, राकेश तिवारी मिकू, ज्ञानेश तिवारी, राहुल पाठक,नविन पांडे,रमेश पांडे,सीपी शुक्ला,कमलेश शुक्ला, सहित काफी लोग शामिल रहें।