#Garhwa: शर्मनाक!, चंद पैसों के लिए अपनी नवजात बच्ची को इतने रुपये बेच डाला।।
लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: जिले के श्री बंशीधर नगर के गरबांध इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जो रिश्तों के बेमानी बताने के लिए काफी है। सहिया के सहयोग से नवजात बच्ची को उसकी नानी ने चंद पैसों में दूसरे के हाथों बेच दिया। घटना 25 जून की शाम की है। दरअसल, गरबांध गांव निवासी मनोज ठाकुर की पत्नी सीता देवी गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन प्रसव के लिये उसे अनुमंडल अस्पताल ले जा रहे थे कि इसी बीच रास्ते में ही उसकी डिलीवरी हो गयी और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद परिजनों ने जच्चा और बच्चा दोनों को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। सीता की यह पांचवीं संतान थी। अस्पताल में जच्चा बच्चा के इलाज के क्रम में सीता की मां परिमनी देवी ने सहिया रीना देवी के साथ बातचीत कर नवजात का 9 हजार रुपये में सौदा कर दिया।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद परिमनी देवी ने सहिया रीना देवी के साथ मिलकर खरौंधी थाना क्षेत्र के नावाडीह टोला निवासी दशरथ पासवान की पत्नी प्रभा देवी के हाथों 9 हजार रुपये में नवजात बच्ची को बेच दिया। दशरथ पासवान एवं प्रभा देवी निः सन्तान हैं। इसके बाद जब परिमनी देवी सीता के साथ बिना बच्ची के घर पहुंची तो घर में हो हंगामा शुरू हो गया। मनोज ने अपनी सास एवं पत्नी के साथ खूब कहासुनी की। सोमवार को सहिया रीना देवी के साथ मनोज ठाकुर एवं उसके परिजन बच्ची को लेने के लिये खरौंधी के नावाडीह टोला निवासी दशरथ पासवान के घर पहुंचे तथा दशरथ पासवान से बच्ची को देने को कहा लेकिन दशरथ पासवान एवं उसकी पत्नी बच्ची को देने से इंकार कर दिया।
इसी बीच दोनों पक्षों में काफी नोकझोंक भी हुई।अंत में थक हार कर मनोज ठाकुर एवं उसके परिजन रात्रि में बिना बच्ची को लिये वापस लौट गये। मंगलवार की सुबह मनोज ठाकुर के परिजनों ने एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी से बच्ची को वापस दिलाने की गुहार लगाई। एसडीपीओ ने मामले में कार्रवाई करते हुए तत्काल खरौंधी थाने की पुलिस को दशरथ पासवान के यहां से बच्ची को बरामद करने का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को बरामद कर नगर ऊंटारी थाने की पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।