ट्रेन ठहराव को लेकर सांसद सुनील सिंह ने संसद में उठाया सवाल
लाइव पलामू न्यूज/बरवाडीह: मंगलवार को लोकसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान चतरा लोकसभा के सांसद और लोकसभा विशेषाधिकार समिति के सभापति सुनील सिंह के द्वारा सत्र में अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना काल के शुरुआत के दौरान से महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन बरवाडीह-लातेहार और छिपादोहर में सवारी ट्रेनों का ठहराव पूर्व में होने के बावजूद अब तक बंद रखे जाने का मामला गंभीरता से उठाया। इस दौरान सांसद ने कहा कि धनबाद रेल मंडल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन होने के बाद भी इन रेलवे स्टेशनों में पूर्व में ठहराव की जाने वाली अधिकांश ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है जिससे स्थानीय यात्रियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों और देशों से आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जबकि डिवीजन और जल स्तर के इनसे छोटे स्टेशनों और कम राजस्व वाले स्टेशनों में ट्रेनों का ठहराव दिया जा रहा है जो क्षेत्र के लोगों के साथ अनदेखी किए जाने के बराबर हैं। सांसद ने सत्र के दौरान सवाल रखते हुए यह भी कहा कि सभी ट्रेनों के ठहराव पूर्व की तरह किए जाने की मांग को लेकर उनके साथ-साथ क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन और समाजसेवियों के द्वारा डीआरएम से लेकर रेल मंत्री को कई बार पत्र के माध्यम से मांग भी की गई पर अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गई है


