सांसद बीडीराम ने लोकसभा में उठाया बिजली का मुद्दा
लाइव पलामू न्यूज(मेदिनीनगर): सांसद बीडीराम ने लोकसभा में बिजली से संबंधित मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के गढ़वा व पलामू जिले के बहुत से ऐसे टोले हैं जहां अब तक बिजली नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि गढ़वा व पलामू जिला देश के 112 आकांक्षी जिलों में है। दोनों जिलों में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं। इसके अलावा दोनों जिलों में बिजली की कमी भी है।
उन्होंने विद्युत एवं नवीन, नवीनीकरणीय मंत्रालय से अनुरोध किया कि राज्य सरकार को वे निर्देशित करें कि जहां बिजली नहीं है वहां बिजली पहुंचाया जाए। इसके साथ ही मलय डैम, अन्नराज डैम, मलय नहर एवं ऊपरी कररबार नहर के किनारे सोलर पैनल भी बैठाने की व्यवस्था करें ताकि लोगों को पर्याप्त बिजली मिले और पानी का वाष्पीकरण भी नहीं हो।