बेटी आलिया भट्ट की विदाई के बाद माँ सोनी राजदान ने लिखा भावुक पोस्ट
लाइव पलामू न्यूज/बॉलीवुड: हर तरफ बॉलीवुड के सेलिब्रिटी कपल रणबीर -आलिया की शादी के ही चर्चे हैं। की तस्वीरें छाई हुई है।सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें छाई हुई है। हर कोई कपल को शादी की बधाई दे रहा है। रणबीर-आलिया ने 14 अप्रैल को परिवार की मौजूदगी में शादी की। वहीं अब इस शादी के बाद आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान ने एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है और अपने इस पोस्ट में उन्होंने अपने दामाद रणबीर कपूर का भी जिक्र किया है। अपनी इस पोस्ट में सोनी राजदान ने लिखा-‘ कहते हैं ना किआप जब बेटी को खोते हैं तो बेटा पाते हैं। मैं कहती हूं हमने एक शानदार बेटा पाया है, एक प्यारी फैमिली, मेरी प्यारी बेबी गर्ल हमारे साथ हमेशा है। रणबीर और आलिया को उनके इस नए सफर के लिए ढेर सारा प्यार और खुशियां। तुम्हारी प्यारी मां।’
सोनी के इस पोस्ट पर फैंस एवं सेलिब्रिटी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।सोनी राजदान और आलिया भट्ट बॉलीवुड के सबसे फेमस माँ -बेटी की जोड़ी में से एक हैं। दोनों एक -दूसरे के साथ एक खास बांड शेयर करती हैं। वहीं अब सोनी राजदान बेटी आलिया को उनका मनपसंद जीवन साथी मिलने से काफी खुश हैं और उनके इस लेटेस्ट पोस्ट से उनकी ख़ुशी साफ़ जाहिर है।