विधायक शशिभूषण मेहता पर संवेदक ने लगाया कमीशन मांगने का आरोप
लाइव पलामू न्यूज(मेदिनीनगर): विगत दिनों पांकी विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने विधानसभा में सड़क निर्माण की सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थे। मंगलवार को उसी सड़क के ठेकेदार ने विधायक पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। संवेदक राघवेंद्र सिंह उर्फ राजू सिंह ने इस संबंध में कहा कि तरहसी प्रखंड में सुग्गी देवी मंदिर से लेकर श्रीकेदाल शिव मंदिर तक सड़क सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। छठ के दौरान विधायक ने उनसे छठ के चंदा के रुप में 2 लाख रुपयों की मांग की थी, जो कि उन्होंने दी भी थी।
अब एक सप्ताह पहले पुनः विधायक के लोगों ने उनसे तीन लाख रुपये की मांग की। इस संबंध में वे विधायक से उनके सगालीम स्थित मकान पर मिल भी चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। आगे ठेकेदार ने कहा कि विधायक ने ठेकेदारी में भी अपना हिस्सा भी मांगा। उन्होंने कहा कि अगर वे मांगे हुए तीन लाख रुपए दे देते तो सड़क की गुणवत्ता का सवाल विधानसभा में नहीं उठता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को वे आमंत्रित करते हैं कि वे आएं और सड़क की गुणवत्ता की जांच करें।
इस संबंध में विधायक शशिभूषण मेहता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि एक तो संवेदक के निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही नहीं है। दूसरी ओर उसकी शिकायत की गई तो वह बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि संवेदक बताएं कि कौन सा ठेकेदार अंधेरे में पुल का छड़ निकाल कर ले जाता है। विगत 15 वर्षों से पांकी विधानसभा लूट का केंद्र बना हुआ है अब यह नहीं चलेगा। कमीशन मांगने की बात बिल्कुल निर्रथक व समझ से परे है।