जानिए विधानसभा सत्र चालू होते ही विधायक सरयू राय ने उठाया कौन से घोटाला का मामला
लाइव पलामू न्यूज/ रांची: होली के बाद एक बार फिर सदन की कार्रवाई शुरु हो गयी। आज के बजट सत्र में विधायक सरयू राय ने मैनहर्ट घोटाले का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार ब्यूरो से हर महीने प्रतिवेदन लेती है। ब्यूरो की आरंभिक जांच पूर्ण हो चुकी है। बावजूद इसके इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है। उन्होंने सरकार से इस मामले एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने का आग्रह किया।

इसके जवाब में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मैनहर्ट मामले की जांच जारी है। इसमें एक नहीं बल्कि कई लोग शामिल हैं। ब्यूरो को केवल दो या तीन लोगों का ही जवाब आया है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में तत्कालीन नगर विकास मंत्री रघुवर दास का भी नाम शामिल है। जांच में समय लगता है। जवाब आने के बाद तुरंत ही इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दो महीने के भीतर इस मामले में जवाब तलब कर कार्रवाई की जाएगी।