विधायक ने 31 बेडवाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी, कहा-पूरा होगा लोगों का सपना
#live palamu news/बरवाडीह: बरवाडीह प्रखण्ड के मुर्गिडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का रविवार को स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह द्वारा शिलान्यास किया गया। झारखंड सरकार स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 31 बेड के बन रहे इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र सिंह के साथ मौजूद राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी, थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह, राजद के रविंद्र राम व संवेदक बबलू सिंह ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।

मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व के मेरे कार्यकाल के दौरान ही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया होता। परन्तु मेरे द्वारा स्वीकृति होने के कारण इसके मामले में लापरवाही बरती गई। मगर अब भव्य समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाकर प्रखंड की जनता को समर्पित किया जाएगा।
इस अवसर पर संवेदक बबलू सिंह के साथ-साथ प्रिंस सिंह, मनोज जायसवाल, शिवानंद तिवारी, अजय सिंह (बिटू), विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, अजीत कुमार, सुशील मिश्रा, नसीम अंसारी, हेसमुल अंसारी, लक्ष्मण सिंह, मोहम्मद सईद, प्रेम कुमार अधूरा, बलराम सिंह, दुखन सिंह, राहुल गुप्ता, इस्माइल अंसारी, अवधेश मेहरा, अमित सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


