जल्द होगा माटीकला बोर्ड का गठन: मिथिलेश ठाकुर
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: कुम्हारों/माटी शिल्पकारों की कला को संरक्षण, संवर्धन व सामाजिक आर्थिक विकास के लिए झारखण्ड सरकार ने माटीकला बोर्ड का गठन किया था। जिसकी कार्यावधि समाप्त होने के बाद विगत दो सालों से बोर्ड भंग है। जिससे सामान्य कार्यालय कार्य हो रहा है। इस संदर्भ में विधानसभा सत्र में माटीकला बोर्ड पर उठे सवाल का जवाब पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया।

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बोर्ड गठन किया जाएगा।मंत्री के इस आश्वासन से प्रसन्न व उत्साहित होकर होली के मौके पर पलामू प्रमंडलीय कमिटि का एक प्रतिनिधिमंडल अविनाश देव के नेतृत्व में मंत्री को पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र दे कर उनका स्वागत किया एवं अबीर गुलाल लगा कर होली शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विनोद प्रजापत्ति, शोभा प्रजापत्ति, राहुल रंजन,अनुप प्रजापत्ति, अरविन्द प्रजापत्ति, प्रदीप प्रजापत्ति, कमलेश गुरुजी,नागेंद्र, आनंद, बाबू प्रजापत्ति, भुनेश, राजू प्रजापत्ति,सहित अन्य बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थें।