डीडीसी की अध्यक्षता में नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड में बैठक का आयोजन
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की गयी। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2016-21 में 2581आवास लंबित पाया गया।
डीडीसी द्वारा लंबित आवासों के कारण पूछे जाने पर प्रखंड समन्वयक एवं पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास का क़िस्त की राशि लेने के बावजूद लाभुकों द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है। इस पर डीडीसी मेघा भारद्वाज ने किस्त की राशि लेने वाले लाभुकों को अंतिम नोटिस देने की बात कही इसके पश्चात संबंधित लाभुक से राशि वसूली व उसपर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु निर्देश दिया । वहीं उन्होंने आगामी 30 अप्रैल 2022 तक लंबित सभी आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे आवास पूर्णता में न्यूनतम प्रगति पर राजहरा एवं दारूडीह पंचायत सचिव को शो कॉज करते हुए कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया। प्रखंड कार्यालय में बैठक के पश्चात डीडीसी मेघा भारद्वाज ज़ुरू के इतहे ग्राम पहुंची यहां उन्होंने आम बागवानी का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम रोजगार सेवक को बागवानी योजना में जानवर रोधक खाई निर्माण कराने एवं घेरान सुदृढ़ीकरण कराने पर बल दिया। इसके अलावे सभी कनीय अभियंता को मापी पुस्त दर्ज कर मनरेगा सॉफ्टवेयर पर इंट्री कराने हेतु निर्देश दिया। मौके पर परियोजना पदाधिकारी उपेंद्र राम,प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक मुफ्ती अनवर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,सभी पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सेवक,बीपीएम समेत अन्य उपस्थित थें।