मेदिनीनगर एफसीआई डीएम ऋषिपाल सिंह पर गिरी गाज, किए गए निलंबित
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले में धान क्रय में हुई गड़बड़ी में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में जिले के एफसीआई डीएम ऋषिपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एफसीआई के पूर्वी जोन कोलकाता के कार्यकारी निदेशक अजीत सिन्हा ने की। डीएम के निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय कोलकाता होगा। बताते चलें कि धान क्रय घोटाले में यह पांचवा निलंबन है। ऋषिपाल सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सरायकेला बीएमडब्ल्यूसी में केएमएस 2020-2021 के लिए अग्रिम चावल की भौतिक डिलीवरी के संबंध झूठी रिपोर्ट सौंपी है।
उनके द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट की जांच करवाई गई थी। इस रिपोर्ट में कई अनियमितता सामने आई हैं। जांच में यह भी पाया गया कि उन्होंने मंडल प्रबंधक की पोस्ट पर रहते हुए पूरे प्रकरण में खामियों के साथ-साथ अनियमितताओं में शामिल रहे हैं। इसलिए उन्हें एफसीआई विनियम ,1971 के विनियम 66(1) (ए) के तहत अनुशासात्मक कार्रवाई होने तक निलंबित किया गया है। बता दें धान क्रय घोटाले का मामला पिछले वर्ष से चल रहा है जिसमें अब तक एफसीआई के पांच पदाधिकारियों पर गाज गिर चुकी है। यदि मामले को सीबीआई को सौंपा गया तो और भी गड़बड़ी सामने आने की उम्मीद है।