स्वतंत्रता दिवस के दिन बंद रहेगें मीट, मुर्गा एवम मछली की दुकानें, 15 अगस्त को प्रतिबंधित दुकान खोलने पर होगी कार्रवाई
लाइव पलामू न्यूज: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेदिनीनगर नगर निगम के क्षेत्रान्तर्गत सभी मीट, मुर्गा एवं मछली की दुकाने बंद रहेगी। 15 अगस्त को मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी मिट, मछली एवम मुर्गा के क्रय बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगता गया है। नगर आयुक्त मेदिनीनगर नगर निगम ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले शराब दुकानों पर उमड़ी युवाओं की भीड़
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले यानी शनिवार की शाम शराब दुकान पर काफी भीड़ देखी गई। शहर के रेड़मा चौक, सरकारी बस डिपो, धर्मशाला रोड, बाजार क्षेत्र, बाईपास रोड आदि जगहों पर स्थित शराब दुकानों में काफी भीड़ देखी गई। वही देखा जाए तो शराब लेनेवाले में सबसे ज़्यादा संख्या युवाओं का देखा गया।


