सड़क निर्माण में लगी कंपनी के 8 वाहनों को माओवादियों ने किया आग के हवाले
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिले में एक बार फिर माओवादियों ने दस्तक दी है। शनिवार की रात निर्माण कार्य में कंपनी के 8 वाहनों में आग लगा दी और हस्तलिखित पर्चा फेंक सारी जिम्मेदारी भी ली। इस घटना को लेवी नहीं दिए जाने के कारण अंजाम दिया गया है। प्राप्त सूचना अनुसार महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बसकरंचा पुलिस पिकेट के समीप कंस्ट्रक्शन कंपनी में माओवादियों ने 35 की संख्या में पहुंचकर शनिवार की रात जमकर उत्पात मचाया।
कंपनी के मुंशी के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया। साथ ही वहां खड़ी कंपनी की जेसीबी, पोकलेन, टैंकर समेत आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद हस्तलिखित पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी लेते हुए काम बंद करने का फरमान सुनाया है। बताते चलें कि बांसकरचा मोड़ से कुड़ो मोड़ तक तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है। जिसके एवज में नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगी थी।