Mandu News: मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो सोमवार से दो दिवसीय आभार यात्रा के तहत विष्णुगढ़ में रहेंगे। सोमवार को वे प्रखंड के नरकी, तिलैया मोड़, पुरनी केंदुआडीह,, सिमरबेड़ा, गाल्होबार, खरकट्टो, चटकरी, बंदखारो, चानो, मंगरो, फाराचांच, सिरैय, अचलजामो तथा करगालो में जनता को आभार प्रकट करेंगे। वहीं, मंगलवार को वे भुताही मुरगांव, उरगी, बेड़ा हरियारा, बारा, गैड़ा, अलपीटो, कुसुंभा, गोविन्दपुर, विष्णुगढ़, चेडरा, बेड़ा हरियारा, नवादा, बकसपुरा आदि गांवों में दौरा करेंगे।
Mandu News: विधायक निर्मल महतो की दो दिवसीय आभार यात्रा कल से शुरू
RELATED ARTICLES