मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज के छात्रों का 12वीं में प्रदर्शन रहा शानदार, 98% छात्र प्रथम श्रेणी में उतीर्ण
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगरः जैक बोर्ड के 10 वीं व 12 वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी क्रम में जिले के मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज के साइंस स्ट्रीम के बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कॉलेज के 98% छात्र प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं। वहीं 70% छात्रों को पांचों विषय में डिस्टिंक्शन प्राप्त किया है। वहीं 65% छात्रों ने 80% से ज्यादा मार्क्स प्राप्त किया है। छात्रों ने भौतिक विज्ञान में 99%, जीव विज्ञान में 98%, रसायन में 97% कंप्यूटर में 92% गणित में 99% अंक प्राप्त किया है।
टॉप टेन छात्रों की सूची:-
1 अभय कुमार 467(93.4%)
2 आर्यन राज 455(91%)
3 नीलेश कुमार 452(90.4%)
4 पुष्कर मिश्रा451(90.2%)
5 विवेक कुमार चौधरी 448(89.6%)
6 नंदलाल चौधरी 448(89.6%)
7 पायल कुमारी 446(89.2%)
8 काजल कुमारी 445(89%)
9 ज्योति रंजन 440(88%)
10 रंजन कुमार तिवारी 439 (87.8%)
11 आयुष रॉय 438(87.6%)
इस संबंध में कॉलेज के निदेशक ने कहा कि हम छात्रों के शानदार प्रदर्शन को देख काफी उत्साहित हैं। जैसा कि हमारे कॉलेज का उद्देश्य है क्वांटिटी के साथ क्वालिटी , कॉलेज के छात्रों का रिजल्ट उस पर खरा उतरता है। हमारा प्रयास है कि हमारे छात्र और आगे तक जाएं। उन्होंने इस मौके पर सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।