नौ लखा दुर्गा मंदिर में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी
लाइव पलामू न्यूज: गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत बौलिया गांव के नौ लखा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने रजामंदी से शादी करा दी। शादी में दोनों तरफ के अभिभावक और उनके रिश्तेदार भी मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि सोनेहरा पंचायत के बौलिया गांव के जयप्रकाश नगर टोला निवासी सूर्यदेव भूईयाँ के 23 वर्षीय पुत्र कमलेश भूईयाँ व उसी टोला निवासी जनू भूईयाँ की 19 वर्षीय लड़की फुलझड़ी कुमारी पिछले 2 वर्षों से एक दूसरे से प्रेम करते थे।
