Live Palamu News: टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के झरपो में एक साथ तीन पुआल लदे मचान में रविवार को आगजनी की घटना में किसान जगरनाथ महतो ,भोला सिंह और अर्जुन सिंह को हजारों रुपए का पुआल जलकर राख हो गया तो है।
आगजनी की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन मचान में रखा पुआल जलकर राख हो गया आग कैसे लगा कब लगा पता नहीं चल पाया जब राहगीरों ने देखा कि पुआल से आग निकल रही है तब हो हल्ला के बाद ग्रामीणों की मदद से आग तो बुझा लिया गया लेकिन पुआल जलकर राख हो गया है अब किसानों की चिंता सत्ता रही है कि मवेशियों को वह क्या खिलाएंगे इसकी चिंता सता रहा है भुक्तभोगी ने अंचल कार्यालय से मदद की गुहार लगाएगा।