झालसा के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विधिक सह जागरूकता शिविर आयोजित
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार , रांची(झालसा) के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विधिक सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता अनिल ठाकुर ने कहा कि समाज में बहुतायत बुराइयां व्याप्त हैं। उसे खत्म करना अत्यावश्यक है। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नि:शुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने घरेलू हिंसा, डायन प्रथा आदि से हो रहे नुकसान के बारे में छात्राओं को बताया। अधिवक्ता बनवारी प्रसाद ने इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकारों के तहत बाल विवाह, बाल श्रम आदि से संबंधित कानूनों के बारे में बतलाया। इस मौके पर डालसा सचिव मनोज कुमार राम , विद्यालय के वार्डन पिंकी कुमारी, शिक्षिका मर्सिला टोप्पो, अरूणा लकड़ा, देवन्ती कुमारी, कुमारी टिवंक्ल,पीएलभी रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।