सिविल सर्विसेज की तैयारी में फोर डब्ल्यू वन एच का ज्ञान जरूरी: सहायक समाहर्ता
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: सुपर पलामू के विद्यार्थियों को सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल ने मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विघार्थियों को सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हेतु अपने अनुभवों को साझा करते हुए टिप्स दिए। उन्होंने सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में फोर डब्ल्यू वन एच (4W, 1H) के ज्ञान को जरूरी बताते हुए इस फार्मुले को अमल करने की बातें कही। उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसेज में ह्वाट (What), ह्वाई (Why), हाउ (How), ह्वेन (When) एवं ह्वेयर (Where) का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास आगे बढ़ने में मदद करती है।
विदित हो कि आयुक्त जटा शंकर चौधरी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संचालित सुपर पलामू में प्रतियोगी परीक्षा के विद्यार्थियों को नि:शुल्क तैयारी कराई जाती है। इसमें आयुक्त सहित जिले एवं राज्य के कई जिलों में पदस्थापित आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों द्वारा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कक्षा ली जाती है। साथ ही दिल्ली के एमआर त्रिपाठी इतिहास विषय, केपी सिंह भूगोल, डॉ. धर्मेंद्र गौर इंडियन पॉलिटी एवं इंटरनेशनल रिलेशन तथा स्थानीय स्तर के विषय विशेषज्ञ शिक्षक रविंद्र नाथ ठाकुर द्वारा नागपुरी एवं झारखंड विषय के साथ-साथ आर्ट, कला एवं संस्कृति विषय की कक्षा ली जाती हैं। वहीं अविनाश पांडेय, विजय सिंह इतिहास एवं मनोज सिंह द्वारा भूगोल विषय की नियमित कक्षाएं ली जा रही है।