खिलाड़ी कुमार ने फैंस से मांगी माफी, कहा सोच समझ कर विकल्पों का चयन करूंगा
लाइव पलामू न्यूज/बॉलीवुड: हाल ही में खिलाड़ी कुमार शाहरुख व अजय के साथ विमल ब्रांड का प्रचार करते नजर आए थें। जिसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ लगायी थी। अब इस मामले में अक्षय का माफीनामा आया है। उन्होंने फैंस से कहा कि ” मैं आपकी भावनाओं की कदर करता हूं। इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। आपके रिएक्शन ने मुझे काफी प्रभावित किया है। मैंने न कभी तंबाकू का समर्थन किया है न ही आगे कभी करूंगा। फिलहाल मैं विमल ब्रांड के इलायची से अपने जुड़ाव को लेकर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। इसके साथ ही मैंने फैसला किया है कि इस ब्रांड से मिली सारी फीस मैं नेक कार्य में लगाउंगा।
हालांकि ब्रांड एड को आगे भी एयर करता रहेगा जब तक कि मेरे कॉनट्रैक्ट की सीमा पार नहीं हो जाती। आगे मैं एड के लिए आए विकल्पों का सोच समझ कर चयन करूंगा।” अक्षय का यह माफीनामा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर फैंस के कमेंट्स से तो ऐसा ही लग रहा जैसे कि उन्हें अभिनेता के फीस को नेक काम में लगाने की बात काफी पसंद आई है। बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो हाल ही में वे कृति सेनन के साथ बच्चन पांडे में नजर आए थें। आगे वे रामसेतु,गोरखा, सिंड्रेला, सेल्फी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।