Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News : करमा मोड़ से जसपुर तक कराए जा रहे सड़क...

Kanhachatti News : करमा मोड़ से जसपुर तक कराए जा रहे सड़क मरम्मती कार्य को ग्रामीणों ने रोका

  • वन विभाग में अपने जमीन पर कार्य करने से किया मना

Kanhachatti News :कान्हाचट्टी प्रखंड के विभिन्न दो पंचायतो में सड़क मरम्मती कार्य किया जा रहा है।जिसका कार्यान्वयन एजेंसी आर ई ओ विभाग है तथा कार्य गणेश गुप्ता कर रहे हैं।कार्य को जैसे ही संवेदक प्रारम्भ किया तो करमा मोड़ से जसपुर तक किये जा रहे मरम्मती कार्य मे करमा मोड़ के समीप पूल के समीप गार्ड वाल का निर्माण कराया जिसका प्लिंथ में आर सी सी ढलाई करनी थी जिसे मात्र पत्थर पर सीमेंट डालकर खाना पूर्ति किया गया है और आर सी सी या पी सी सी कुछ भी नहीं किया।वहीं दूसरी तरफ गौतमबुद्ध वन्य आश्रयणी क्षेत्र में काम को वन विभाग कार्य को बंद करवा दिया।वहीं कन्द्री गांव में संवेदक जैसे ही कार्य करना शुरू किया तो गांव वालों ने पूछा कि बगैर इंजीनियर के उपस्थिति के आप काम कैसे करा रहे हैं।जब पूछा गया कि प्राक्कलन क्या है तो कार्य करा रहे संवेदक के मुंसी ग्रामीणों पर ही चिल्लाना शुरु कर दिए।ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए की कार्य घटिया हो रहा है।घटिया मैटेरियल लगा रहा है।आरोप लगाते हुए काम को ग्रामीणों ने रोक दिया।ग्रामीणों ने कहा कि बगैर बोर्ड या सूचना पट्ट लगाए कार्य नहीं कराने देंगे।

इधर आर ई ओ विभाग के कार्यपालक अभियंता देव सहाय भगत ने कहा कि वन विभाग कार्य को रोका है सूचना प्राप्त हुई है।कार्य मे अनिययमित्ता बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular