Thursday, March 13, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News: रॉयल चैलेंजर ने हरियोखार एवं तमासिन टाइटन्स ने सायल सनराइजर्स...

Kanhachatti News: रॉयल चैलेंजर ने हरियोखार एवं तमासिन टाइटन्स ने सायल सनराइजर्स को हराया

  • मैन ऑफ द मैच पीयूष और मनीष को दिया गया

Kanhachatti News: प्रखंड के बी के प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे कान्हाचट्टी प्रीमियर लीग सीजन थ्री का सोमवार को दो मैच खेले गए जिसमे पहला मैच राज चैलेंजर्स बनाम हरियोखार स्ट्राइकर के बीच खेला गया।जिसमें हरियोखार ने बैटिंग करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवर में 160 रन बनाए।जवाबी पारी खेलते हुए राज चैलेंजर्स ने हरियोखार को सात विकेट से पराजित कर दिया।वही दूसरी मैच तमासिन टाइटन्स बनाम सायल सनराइजर्स के बीच खेला गया।सायल सनराइजर्स ने पहले बैटिंग किया और निर्धारित ओवरों में 166 रन बनाया।

जिसके बाद तमासिन ने ग्यारह ओवर दो बॉल में मैच को अपने पक्ष में कर लिया और सायल सनराइजर्स को सात विकेट से पराजित कर दिया।पहली मैच में मैन ऑफ द मैच पीयूष चन्द्रवँशी एवं दूसरे मैच में मनीष कुमार सिंह को दिया गया।तमासिन के कप्तान बबलू सिंह ने बताया कि हमारा टीम जब भी खेलने उत्तरति है तो समन्यव बना कर खेलते हैं।तमासिन कि जीत पर तमासिन के मालिक बच्चू सिंह एवं कप्तान बबलू सिंह तथा सन्दीप सिह ने ख़िलाडियो को बधाई दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular