- 14 दिसंबर को हजारों समर्थकों संग लोजपा ज्वॉइन करेंगे यूथ ब्रिगेड
- कान्हाचट्टी प्रखंड पहुंचकर लोगों को सभा में आने का दिया न्योता,कहा घर के बेटा को आशीर्वाद की है जरूरत
Kanhachatti News : चतरा में 14 दिसंबर को होने वाली लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की जनसभा सह सदस्यता अभियान की तैयारी जोरों पर चल रही है। उक्त जनसभा में लोजपा रामविलास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे।जिसे लेकर चतरा जिला के युवा आइकन माने जाने वाले चर्चित समाजसेवी सह पूर्व मुखिया बाबू प्रेम सिंह जनसभा में पहुंचने के लिए गांव गांव घूमकर लोगों को प्रेरित करते हुवे न्योता दे रहे है।
इसी कड़ी में मंगलवार को बाबू प्रेम सिंह ने कान्हाचट्टी प्रखंड पहुंचकर जनसंपर्क अभियान चलते हुवे प्रखंड के लोगों को जनसभा में भारी से भारी संख्या में पहुंचने का न्योता दिए साथ ही कहा कि आप सभी के घर का बेटा 14 दिसंबर को होने वाली जनसभा सह सदस्यता अभियान में लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) की दामन थाम रहा है आप सभी का हमेशा से हमे आशीर्वाद और प्यार मिलते आया है आगे भी आप सभी से यही उम्मीद रहेगा।तत्पश्चात श्री सिंह ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सायल बगीचा में क्षत्रिय समाज के एकदिवसीय बैठक में शिरकत किए बैठक की अध्यक्षता क्षत्रिय समाज के सभापति गोपाल सिंह व संचालन राजेंद्र सिंह ने किए बैठक में श्रीं सिंह ने लोगो को जनसभा में शामिल होने की अपील करते हुवे आशीर्वाद मांगा।इस पर उतरी छोटा नागपुर क्षत्रीय दहेज उन्मूलन समिति के सभापति गोपाल सिंह ने प्रेम सिंह को आश्वासन देते हुवे कहे कि हम सभी मजबूती से आपका साथ है पूरे कान्हाचट्टी प्रखंड से जनसभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर आपका साथ देंगे।मौके पर मुख्य रूप से राजेश सिंह,कुरकुर सिंह,बिट्टू सिंह,सतीश सिंह, बसंत सिंह,ईश्वर सिंह,अवधेश सिंह,अर्जुन सिंह,कामख्या सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।