Tuesday, February 4, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News: मनरेगा दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले रोजगार सेवक हुए...

Kanhachatti News: मनरेगा दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले रोजगार सेवक हुए सम्मानित

Kanhachatti News: कान्हाचट्टी प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में मंगलवार को मनरेगा दिवस मनाया गया।जिसका उद्घाटन प्रमुख इंदु कुमारी एवं बी डी ओ सुनील प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया।जिसमें प्रमुख और बी डी ओ के अलावा मनरेगा के कनिय अभियंता चंद्रशेखर मेहता,रोजगार सेवक कपिल पासवान, सन्तोष सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर रंजीत सिंह सहित सभी मनरेगा के रोजगार सेवक और जे ई मौजूद थे।कार्यक्रम में ही प्रखण्ड में संचालित मनरेगा योजना का बेहतर क्रियान्यवयन करने वाले रोजगार सेवक को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

प्रमुख इंदु कुमारी ने बताई की मनरेगा का जो काम है सभी स्टाफ टीम भावना के ख्याल में रख कर कार्य करें।वहीं बी डी ओ सुनील प्रकाश ने कहा कि मनरेगा दिवस पर कई मनरेगा के मजदूरों को मनरेगा से निबंधित किया गया और उन्हें मनरेगा का जॉब कार्ड भी दिया गया।उन्होंने कहा कि मनरेगा के मजदूरों को समय पर कार्य मुहैया कराया जा रहा है ताकि मनरेगा के निबंधित मजदूर कहीं काम के तलास में कहीं बाहर न जाएं।मौके पर दर्जनो लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular